88929 25504
 
  • Total Visitors: 3752413
  • Unique Visitors: 310016
  • Registered Users: 35966

Error message

  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Notice: Trying to access array offset on value of type int in element_children() (line 6569 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).
  • Deprecated function: implode(): Passing glue string after array is deprecated. Swap the parameters in drupal_get_feeds() (line 394 of /home4/devan1ay/public_html/includes/common.inc).

जागो देवांगन जाग

 

 

आदरणीय  स्वजातीय बंधुओं, माताओं एवं युवा साथियों आप सबको सादर शत-शत नमन :

*जैसे की आप सबको विदित है  कि प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के तत्वावधान में अखिल भारतीय देवांगन समाज का महाधिवेशन बिलासपुर में होना प्रस्तावित है, अधिवेशन मई माह के 19 और 20 तारीख को निश्चित हुआ था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह स्थान और दिन, तिथि में बदलाव करना पड़ रहा है, परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि हमें ना चाहते हुए भी तिथि और स्थान में परिवर्तन करना पड़ा है, साथियों हमारा उद्देश्य स्पष्ट है कि समाज संगठित हो और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर एक मजबूत और शक्तिशाली देवांगन समाज के निर्माण में हम सब सहभागी बने, जिस स्थान पर हमारा अधिवेशन प्रस्तावित था, उसी स्थान पर प्रशासनिक कारणों से हमें भवन और स्थल उपयुक्त रूप से नहीं मिल पा रहा था, जिस कारण से तिथि और स्थान में परिवर्तन किया गया है ताकि महाधिवेशन अत्यंत सफलतापूर्वक बेरोक टोक, निर्बाध बिना किसी चिंता और घबराहट के चल सके, जिस स्थान पर महाधिवेशन होना सुनिश्चित हुआ है वहां पर लोगों के रहने खाने पीने, रुकने का अति उत्तम स्थान चयन होने से हमारा महाधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो सकेगा, इसलिए स्थान में परिवर्तन किया गया है, साथियों छत्तीसगढ़ देवांगन कल्याण समाज के सम्मानित पदाधिकारियों एवं आयोजन के प्रमुख, जिला बिलासपुर के युवा, मातृशक्ति एवं प्रबुद्ध वर्गों से मैराथन बैठक कर समस्त कारणों पर चिंतन, मनन कर  स्थल और दिनांक तिथि तय किया गया है, क्योंकि 2 दिन पूर्व ही प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा रायपुर की गुढ़ियारी स्थित देवांगन धर्मशाला में यह निर्णय सर्वसम्मति से 19 तारीख को 1 दिन के लिए तय हुआ था ।  महाधिवेशन का वृहद और विशाल आयोजन 3 जून को दिन रविवार को इंदौर स्टेडियम बहतराई रोड बिलासपुर में संपन्न होने वाला है तथा 2 जून दिन शनिवार को स्थानीय स्तर पर बिलासपुर में बैठक संगोष्ठी और प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों की चर्चा, परिचर्चा होगी साथ ही आप सबको सुविधापूर्वक आवास और प्रवास के लिए पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने, निवास हेतु उचित और योग्य स्थल व्यवस्था सभागार के समीप किया गया है, इसलिए आप सब बेरोकटोक किसी भी परिस्थितियों में बिना घबराहट इस महाधिवेशन को संपन्न करने अति उत्तम ढंग से व्यवस्था कर निर्बाध गति से आयोजन को सफल करने पूर्ण व्यवस्था किया गया है ।अतः आप सभी से क्षमा पूर्वक निवेदन है कि, तिथि और स्थान परिवर्तन पर ज्यादा चर्चा-परिचर्चा ना करते हुए महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए आप अन्य सुझाव और विचार, निश्चित रूप से समाज के समक्ष रख सकते हैं, महोदय जो लोग 2 तारीख के भी कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं, उनके भी रहने खाने पीने की व्यवस्था  भी निश्चित किया गया है । यदि आप 1 जून को भी आते हैं, तो भी आपके रुकने भोजन आवास ओर प्रवास की उत्तम व्यवस्था है अर्थात 2 दिवस तक आप बिना हिचकिचाहट के आयोजन में शामिल हो सकते है। इसलिए हम सब अपने समाज की विकास, उन्नति और मजबूत, संगठित देवांगन समाज की संरचना में सहायक बनने 3 जून को, जो कि मुख्य कार्यक्रम है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष माननीय भूपेश बघेल जी जी एवं छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के  सुप्रीमो माननीय श्री अजीत प्रमोद जोगी जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, साथ ही साथ हमारे कुल के आदि पुरुष जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज, देवांगन कुलभूषण, देवांगन कुल गौरव, श्री श्री श्री दयानंद स्वामी जी महाराज एवं हमारे समाज के अधिष्ठाता परम सम्माननीय अंबालाल जी  कोस्टा प्रदेश मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी गुजरात और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्माननीय अरुण वरुडे जी सहित भारत के सभी राज्यों के प्रदेश पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति में हमारा गरिमामयी कार्यक्रम 3 जून को सुबह  6:00 बजे से प्रारंभ होगी, साथियों प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के कार्यक्रम का विस्तृत विवरण आपको पत्र के माध्यम से व्यक्ति -व्यक्ति एवं गांव -गांव,तक पहुंचाने की जिम्मेदारी के साथ, प्रचार प्रसार और उपस्थिति में हमारा महाधिवेशन एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ेगा, इसलिए "अब की बारी हमारी भागीदारी" और "अभी नहीं तो कभी नहीं" की भावनाओं के साथ हमको समाज का ऐसा  विशाल स्वरूप प्रदेश के अन्य समाजों और राजनीति दलों के सामने प्रस्तुत करना है, ताकि हम अपने अधिकार के साथ साथ राजनीति में भी, देवांगन समाज के अधिकार की लड़ाई को, आवाज को बुलंदी के साथ, सबके समक्ष  रख सके ,आप सभी बंधु-बांधव से माताओं से प्रदेश देवांगन समाज के सभी युवाओं से करबद्ध प्रार्थना है, कि 3 जून को देवांगन समाज का वह स्वरूप और हम सब को एकजुटता के साथ आगे बढ़कर, विशाल देवांगन समाज के शक्तिशाली संगठन का स्वरूप दिखाना है, ताकि इस 3 जून के बाद प्रदेश देवांगन समाज का संगठन और मजबूत समाज का स्वरूप न केवल प्रदेश बल्कि भारत के कोने-कोने से आए हुए अन्य राज्यों के पदाधिकारियों को भी हमारी ताकत का एहसास हो,  इसी के साथ आज प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के तत्वाधान में आयोजित होने वाले महाधिवेशन की विस्तृत जानकारी आपको समय-समय पर मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं पत्राचार के माध्यम से अवगत कराते रहेंगे ।साथियों, "जागो देवांगन जागो" यात्रा रथ प्रदेश के सभी कोनों में दौड़ेंगे, जिसे हमें तन-मन- धन लगाकर, इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए आज से ही, बल्कि अभी से ही प्रदेश के सभी सामाजिक भाइयों को संकल्पित होना होगा, पुनः आप सबसे  तिथि और स्थान परिवर्तन होने से हुई पीड़ा के लिए खेद प्रकट करते हुए नए तिथि और स्थान के लिए आशीर्वाद प्रदान करने हेतु अपनी सहमति अवश्य प्रदान करें तथा आगामी 3 जून को न्यायधानी बिलासपुर के पवित्र स्थल जहां माता परमेश्वरी विराजमान होने वाली है,इंडोर स्टेडियम, बहतराई रोड में पहुंच कर प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के तत्वावधान में आयोजित, अखिल भारतीय देवांगन समाज के स्वरूप और महाधिवेशन को सफल बनाने अवश्य उपस्थित हो और इस महान और ऐतिहासिक गौरवशाली क्षण  का साक्षी बने,

 सदैव आपका
 डॉ मदन देवांगन
  संयोजक
* देवांगन समाज महाधिवेशन*
बहतराई रोड इंडोर स्टेडियम बिलासपुर
7987266678

Image: 
Categories: 
Share Share
Scroll to Top